Home IPL 2025 क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय (IPL 2025) Krunal Pandya Biography in Hindi

क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय (IPL 2025) Krunal Pandya Biography in Hindi

558
0
क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय(Krunal pandya biography in hindi)
क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय(Krunal pandya biography in hindi)

आज हम इस लेख मे क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय (Krunal Pandya Biography in Hindi) के बारे मे जानकारी देने वाले है, जो कि इस IPL 2024 मे खेलने वाले है, वैसे हम सबको पता है कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल के रूप में नहीं बल्कि एक ईमोशन के रूप को काफी लोकप्रिय है, और हमारे देश में क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार आईपीएल का ही होता है। भारत के बहुत से क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान देकर भारतीय क्रिकेट टीम सहित अपनी-अपनी आईपीएल टीम को भी काफी मजबूत बनाया है। बहुत से खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपनी जगह बनाई है और इस साल आईपीएल 2025 में इनको बेगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया haजिसमें एक नाम क्रूणाल पांड्या का भी है, जो कि एक ऑल राउंडर खिलाड़ी है। ये बाएं हाथ के गेंदबाज व बाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाड़ी है।

इसी के साथ आप इनको हार्दिक पांड्या के बड़े भी के रूप में जानते होंगे हालांकि हार्दिक पांडया क्रिकेट जगत में इनसे अधिक प्रचलित है लेकिन इन्होंने भी अपने क्रिकेट करिअर को मेहनत और लगन से काफी ऊंचाई पर पहुंचाया है। क्रुणाल पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत हासिल करने मे काफी मदद करते है। आखिर इन्होंने अपने क्रिकेट करिअर कैसे की, जिनसे ये आज इतने अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी बने। इसी के साथ आज के इस लेख में क्रूणाल पांडया का जीवन परिचय के बारे में जानेंगे, जिसमें हम Krunal Pandya Biography in Hindi में जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान (Birth place), आईपीएल Career, जाति (Caste), धर्म (Religion), परिवार (Family), पत्नी (Wife), नेट वर्थ (Net worth) आदि के बारे में बताएंगे।

क्रुणाल पांड्या का जीवन (Krunal Pandya Biography in Hindi)

क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को अहमदाबाद, गुजरात, भारत में हुआ था। बंदर के एमके हाई स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई को पूरा किया। उन्होंने अपनी छोटी उम्र से ही क्रिकेट में रुचि दिखाई थी। क्रुणाल का छोटा भाई हार्दिक पांड्या, जिन्हें आप सब भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में जानते है। इन दोनों भाइयों (क्रुणाल पांड्या व हार्दिक पांड्या) ने खेल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में क्रूणाल पांड्या को किरण मोरे और जितेंद्र सिंह ने कोचिंग दी थी। पैसों की तंगी के चलते किरण मोरे ने शुरू में उनसे फीस भी नहीं ली। क्रिकेट के प्रति हमेशा आकर्षित रहने वाले क्रुणाल के लिए यह वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा था इस अवधि के दौरान कुणाल ने कुछ कठिन समय देखा। जब उनका करियर शुरू होने वाला था तभी कुणाल के कंधे में चोट लग गई थी। जिस वजह से, वह लगभग एक साल तक खेल से बाहर रहे।

फिर से इन्होंने इस खेल की शुरुआत वडोदरा से की थी उसके बाद इन्होंने भारत में अपना नाम ऊंचा करने में कामयाब रहे। वडोदरा के स्थानीय क्रिकेट से शुरुआत कर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। क्रुणाल और हार्दिक ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को एक नए ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इनका काफी योगदान रहा है, और उनका साझा योगदान उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच में काफी लोकप्रिय बना दिया है।

क्रूणाल पांडया एक भारतीय अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ये प्रमुख तौर पर दांए हाथ के एक्स एक्स अथ्रोडॉक्स गेंदबाज और दाएं हाथ बल्लेबाज के रूप में प्रसिद्ध हैं। क्रुणाल पांड्या ने शुरुआत में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट सीजन 2016-17 में जीत हासिल करने से हुई थी। और ये विजय हजारे ट्रॉफी 2016-17 तक जो कि अगले टूर्नामेंट था, उसमे ये बड़ौदा के लिए काफी अच्छे विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

Krunal Pandya Biography in Hindi

पूरा नामक्रुणाल हिमांशु पांड्या
उप नामक्रुणाल
जन्म24 मार्च 1991 
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात, भारत
उम्र32 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
भूमिकाबैटिंग ऑलराउंडर
आईपीएल टीम (2025)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आईपीएल 2025)
बोलिंग स्टाइलधीमे बाएं हाथ के रूढ़िवादी गेंदबाज
बैटिंग स्टाइलबाएं हाथ के बल्लेबाज
लम्बाई1.80 मीटर, 5’11”
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नीपंखुड़ी शर्मा
क्रुणाल पांड्या नेट वर्थलगभग 64 करोड़
क्रुणाल पांड्या का जीवन (Krunal Pandya Biography in Hindi)

क्रुणाल पांड्या का परिवार (Krunal Pandya Family)

परिवार के सदस्यसदस्य का नाम
माता (mother’s name)नलिनी पांड्या
पिता (father’s name)हिमांशु पांड्या
भाई (brother’s name)हार्दिक पांड्या
पत्नी (wife’s  name)पंखुड़ी सिंह 

क्रुणाल पांड्या सोशल मीडिया हैन्डल (Krunal Pandya Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@KrunalPandya
Facebook@KrunalPandya
Twitter@KrunalPandya

क्रुणाल पांड्या क्रिकेट करिअर (Krunal Pandya Cricket Career)

क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को भी उनकी तरह बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना था, उन्होंने अपने क्रिकेट करिअर की शुरूआत 2012 में बड़ौदा से की थी. क्रुणाल पांड्या ने टीम से खेलते हुए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी के बीच प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने अपने इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इंडिया ए की टी-20, आईपीएल और इंडिया ए के लिए खेलने के का काफी अच्छा मौका मिला. उसके बाद उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय टी-20 के करिअर की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी, 2016 को एडिलेड में की।

क्रुणाल पांड्या कुल संपत्ति (Krunal Pandya Net Worth)

अगर बात की जाए क्रुणाल पांड्या की नेट वर्थ के बारे में, तो क्रुणाल पांड्या की नेट वर्थ लगभग 60 करोड़ हैं। क्रुणाल पांडया की नेट वर्थ में विज्ञापन, क्रिकेट अनुबंधों, निवेश और अन्य माध्यमों से होने वाली कमाई शामिल है। कई सफल क्रिकेटरों की तरह, क्रुणाल पांड्या भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध, विज्ञापन, मैच फीस और इंडियन प्रीमियर लीग जैसी घरेलू और फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में भागीदारी के जरिए से अपनी आय अर्जित करते हैं।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह का जीवन परिचय

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस लेख क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय (Krunal Pandya Biography in Hindi) में हमने उनकी जन्म तिथि (Birth date), जन्म स्थान(Birth place), आईपीएल Career, जाति(Caste), धर्म(Religion), परिवार(Family), पत्नी (Wife), नेट वर्थ(Net worth) आदि के बारे में आपको जानकारी दी हैं। क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय से आप लोगों को जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा, जिस तरह से इन्होंने अपने जीवन को क्रिकेट को अपनी रुचि मानकर उसका अपना सेलेक्शन इस आईपीएल 2024 करवाया हैं, वैसे ही आप लोग जिसमे आप रुचिकर है उसमे आप महानता हासिल कर कामयाब बनिए। इन जैसे युवाओं को अपना आइडल इनकी तरह देश का नाम रोशन करें।

FAQ’s

कुणाल पांड्या की शादी हो गई क्या?

हाँ इनकी शादी हो चुकी है, और इनकी पत्नी का पंखुड़ी शर्मा हैं।

कुणाल पांड्या कहां से है?

कुणाल पांड्या अहमदाबाद से हैं।

कौन छोटा है हार्दिक या कुणाल?

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों भाई हैं, इनसे में हार्दिक पांड्या छोटा भाई हैं।

क्रुणाल पांड्या किस घरेलू टीम के लिए खेलते हैं?

क्रुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here