Home Uncategorized डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (IPL 2025) | Dewald Brevis Biography In...

डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (IPL 2025) | Dewald Brevis Biography In Hindi

46
0
डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (IPL 2025) | Dewald Brevis Biography In Hindi
डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (IPL 2025) | Dewald Brevis Biography In Hindi

हम आज के इस आर्टिकल में डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (Dewald Brevis Biography In Hindi) के बारे में जानने वाले है। यह एक दक्षिण अफ्रीकन प्लेयर है यह एक ऑलराउंडर प्लेयर है जो दाऍ हाथ से बल्लेबाजी व दाऍ हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते है। डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे पहले क्रिकेट खेलना नॉर्थरन की टीम से शुरू किया था ब्रेविस को सबसे पहले 2022 में मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में शामिल किया था और इस साल आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में लिया है।

डेवाल्ड ब्रेविस को लोग Baby de Villiers भी कहते है क्यूंकि इनका खेलने का स्टाइल एक दम एबी डिविलियर्स की तरह है। ब्रेविस ने कई लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है और आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। आगे हम इस आर्टिकल में डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय के बारे में बात करेंगे की इनका जन्म, जन्म स्थान, उम्र, जाति, धर्म, शिक्षा, परिवार, पत्नी, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर, आईपीएल 2025 आदि के बारे में जानकारी देंगे।

डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (Dewald Brevis Biography In Hindi)

डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था इनका जन्म एक मध्यवर्ती क्रिश्चियन परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम जैक ब्रेविस व माता का नाम योलांडा ब्रेविस है ब्रेविस को क्रिकेट बनाने ने इनके माता-पिता का सबसे बड़ा हाथ है इनका एक भाई भी है जिसका नाम रेनार्ड ब्रेविस है डेवाल्ड ब्रेविस की शिक्षा अफ्रिकान्से होएर स्कूल से पूरी की है यह पढ़ाई में काफी होशियार है। जब ब्रेविस 12 साल के थे तब इनके पिताजी ने इनको जोहानिसबर्ग में एक क्रिकेट अकादमी में भेज दिया था।

डेवाल्ड ब्रेविस अपना घरेलू क्रिकेट जोहानिसबर्ग की टीम से खेलते है आईपीएल की बात करे तो आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में शामिल किया था और इस साल इनको आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने क्रिकेट की शुरुआत नॉर्थरन टीम से की थी उसके बाद इनको दक्षिण अफ्रीका की टीम से 2022 का अन्डर 19 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिला जिसमें इन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 506 रन बनाए जिसमें 138 रन की एक शानदार पारी भी थी।

Dewald Brevis Biography in Hindi

नाम (Name)डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
पूरा नाम (Full Name)डेवाल्ड ब्रेविस
उपनाम (Nick Name)Baby de Villiers
जन्म स्थान (Born Place)जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
जन्म तारीख (Date of birth)29 अप्रैल 2003
उम्र (Dewald Brevis Age)24 साल (2025)
धर्म (Religion)ईसाई
पेशा  (Profession)दक्षिण अफ्रीकाई क्रिकेटर
रोल (Role)ऑलराउंडर
बल्लेबाज़ी (Batting)राइट हैंडेड
गेंदबाज़ी (Bowling)राइट आर्म स्पिन बॉलर
जर्सी नंबर (Jersey number)17
IPL 2025 टीमचेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
स्कूल (School)अफ्रिकान्से होएर स्कूल
कॉलेज (College)ढाका विश्वविधालय
नागरिकता (Nationality)दक्षिण अफ्रीका
ऊंचाई (Dewald Brevis Height)5 फीट 11 इंच
भाषा (Languages)इंग्लिश
डेवाल्ड ब्रेविस की कुल संपत्ति (Net Worth)2 करोड़ रुपए
डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (Dewald Brevis Biography In Hindi)

डेवाल्ड ब्रेविस का परिवार (Dewald Brevis family)

नामडेवाल्ड ब्रेविस
पिता का नाम (Dewald Brevis Father)जैक ब्रेविस
माता का नाम (Dewald Brevis Mother)योलांडा ब्रेविस
बहन का नाम (Dewald Brevis Sister)ज्ञात नहीं
डेवाल्ड ब्रेविस का परिवार (Dewald Brevis family)

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल करियर (IPL 2025)

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल करियर (IPL 2025)

डेवाल्ड ब्रेविस के आईपीएल की बात करे तो इनको सबसे पहले आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियन ने अपनी टीम में 3 करोड़ रुपये में पर अपनी टीम में शामिल किया था हालांकि ब्रेविस RCB की टीम से खेलना चाहते थे क्यूंकि एबी डिविलियर्स उस समय इस टीम से खेलते थे 2022 के आईपीएल में इनको एक ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें इन्होंने 33 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली थी आईपीएल 2023 व 2024 में यह मुंबई की टीम से ही खेले थे हालांकि इनका परफॉरमेंस थोड़ा खराब रहा था जिसके दौरान इनको मुंबई की टीम ने रिलीज कर दिया।

आईपीएल 2025 की बात करे तो इनको चेन्नई सुपर किंग्स ने रिप्‍लेस्‌मन्‍ट्‌ के रूप में खरीदा है इन्होंने आईपीएल 2025 में अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 225 रन बनाए है। जिसमें 2 शानदार अर्धशतक भी शामिल है आईपीएल 2026 में चेन्नई इनको अपनी टीम में रिटेन करेगी।

यह भी पढे: उर्विल पटेल का जीवन परिचय

Dewald Brevis Social Media

Social MediaUsername
Dewald Brevis Instagram@dewald_brevis_17
Facebook@Dewald Brevis
Twitter@Dewald Brevis

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस लेख मे हमने डेवाल्ड ब्रेविस का जीवन परिचय (Dewald Brevis Biography In Hindi) के बारे में बात की है और साथ ही हमने डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म, Birth Place (जन्म स्थान), Cast (जाति), रिलिजन (धर्म), Education (शिक्षा), Age (उम्र), Family (परिवार), गर्लफ्रेंड (Girlfriend), नेटवर्थ (Networth), घरेलू क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर, आईपीएल 2025 आदि के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान कराई है साथ ही मेंने इसमे आपको इनके परिवार और आईपीएल करियर के बारे मे आपको जानकारी दी है और साथ ही हमने इनके बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान कराई है। धन्यवाद!

FAQ’s

  1. डेवाल्ड ब्रेविस को ‘बेबी एबी’ क्यों कहा जाता है?

    उनकी बल्लेबाजी शैली और तकनीक एबी डिविलियर्स से मिलती-जुलती है, जिससे उन्हें यह उपनाम मिला है।

  2. डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

    ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

  3. ब्रेविस का सबसे बड़ा स्कोर क्या है T20 में?

    उन्होंने 57 गेंदों में 162 रन बनाए थे — जो T20 क्रिकेट इतिहास में सबसे धमाकेदार पारी मानी जाती है।

  4. डेवाल्ड ब्रेविस की आईपीएल टीम कौन-सी है?

    उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआत की थी और 2025 आईपीएल सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए।

  5. डेवाल्ड ब्रेविस की उम्र क्या है?

    2025 में उनकी उम्र 22 वर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here