ट्रैविस माइकल हेड एक ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो की अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए काफी नाम बना चुके है।
ट्रैविस हेड का जन्म 29 दिसंबर 1993 को ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था, वही इनके पिता साइमन हेड और माता का नाम एन हेड है।
ट्रैविस हेड की कुल संपत्ति देखे तो वह लगभग $3.5 मिलियन है जो बढ़ती ही जा रही है और इनकी ज्यादातर कमाई क्रिकेट बोर्ड से वेतन, आईपीएल वेतन, विज्ञापन और निवेश से प्राप्त होती है।
ट्रैविस हेड आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे है, जिनको ₹14 करोड़ रुपए में ख़रीदा है वही इनका आईपीएल में प्रदर्शन भी काफी ताबड़तोड़ रहा है।
ट्रैविस हेड का कार कलेक्शन देखे तो उनके पास काफी हाई-एंड लग्जरी कारें हैं, जैसे ऑडी आर8, पोर्श 911, और रेंज रोवर स्पोर्ट जो उनकी सबसे पसंदीदा कार में एक है।
ट्रैविस हेड की पत्नी का नाम जेसिका डेविस है और इनकी शादी अप्रैल 2023 में हुई थी।
Travis Head के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे "और पढ़े" पर क्लिक करे।